Adani Ports Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Adani Ports Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030. Adani Ports Share Forecast. भविष्य के हिसाब से शेयर कैसा रह सकता हैं?

अभी के समय पब्लिक में अडानी ग्रुप के शेयर्स को लेकर बहुत ही ज्यादा क्रेज हैं। इसका मुख्य कारण हैं की अडानी ग्रुप के अधिकतर शेयर्स ने पिछले वर्षों में अपने निवेशकों को बहुत ही जबरदस्त रिटर्न बनाकर दिए हैं।

अडानी पोर्ट्स एक पोर्ट सेक्टर की जानी-मानी कंपनी हैं। आज इस आर्टिकल में हम इसी कंपनी का डिटेल एनालिसिस करेंगे। जिसमें हम कंपनी के बिज़नेस मॉडल के साथ-साथ कंपनी की ताकत और कमजोरियों पर भी बात करेंगे।

इन सब के अतिरिक्त Adani Ports Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के ऊपर भी डिस्कशन करेंगे। तो दोस्तों, बने रहिये इस बेहतरीन आर्टिकल के साथ में।

Adani Ports Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

ये कंपनी 26 मई 1998 को मिस्टर गौतम अडानी द्वारा स्थापित की गई थी। अडानी पोर्ट्स पहले Mundra Port and Special Economic Zone Limited के नाम से जानी जाती थी।

अडानी पोर्ट्स वर्तमान में भारत की प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी पोर्ट और स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन कंपनी हैं। मिस्टर करण अडानी वर्तमान में कंपनी के CEO पद पर कार्यरत हैं।

Adani Ports Share Price Target 2025 2030

Basic Details of the company:

चेयरमैनमिस्टर गौतम अडानी
Headquarterअहमदाबाद, गुजरात
Market Capitalisation₹ 1,77,714.39 Cr.
Sector / Industryपोर्ट
Official Websitehttps://adaniports.com/

Adani Ports Share Price Target 2023

Adani Ports and Special Economic Zone Ltd. पोर्ट सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी हैं। मार्केट कप के मुताबिक कंपनी एक लार्ज कैप कंपनी हैं जो की 4.62 की प्राइस टू बुक वैल्यू पर ट्रेड कर रही हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, संचालन और रखरखाव के बिज़नेस में है।  कंपनी ने मल्टी प्रोडक्ट स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ) और पोर्ट एट मुंद्रा से संबंधित बुनियादी ढाँचे को जोड़ा है।

कंपनी लगातार अपने प्रॉफ़िट्स को बढ़ा रही हैं। जिसका मुख्य कारण हैं कंपनी का भौगोलिक डायवर्सिफिकेशन। कंपनी ने निरंतर पोर्ट बिज़नेस में अच्छी ग्रोथ दिखाई हैं। जिसके फलस्वरूप आज कंपनी कई जगह प्रॉफिटेबल बिज़नेस कर ही हैं।

Adani Ports ने अंतिम दो क्वार्टर्स में शानदार रिटर्न्स पोस्ट किये हैं। ये ट्रेंड आगे भी जारी रहता हैं तो अच्छे टारगेट कार्ड पर हो सकते है। Adani Ports Share Price Target 2023 पहला टारगेट ₹860 जबकि जल्द ही ₹895 का दूसरा टारगेट देखा जा सकता हैं।

Adani Ports Share Price Target 2024

लॉजिस्टिक्स व्यवसाय में कंपनी की विभिन्न संपत्तियां जैसे ट्रेन, MMLPs, अनाज, सिलोस, वेयरहाउसिंग और रेल ट्रैक शामिल हैं। मैनेजमेंट कंपनी की एसेट्स को FY25 तक 3x करने की योजना भी बना रहा हैं।

पिछले कुछ समय में कंपनी के लिए बहुत सारे पॉजिटिव निकलकर आये हैं जैसे की मुंद्रा व्यापार में बढ़ोतरी, LPG का विस्तार, LNG टर्मिनलों का विस्तार। आगे भी उम्मीद की जा सकती हैं की कंपनी लगातार अपने बिज़नेस को बढ़ा पाने में कामयाब हो पायेगी। साथ ही Adani Ports देश के सबसे बड़े पोर्ट Mundra port (गुजरात) का संचालन करती हैं। यहाँ पर सबसे ज्यादा ट्रेड होता हैं।

धामरा और विजिंघम बंदरगाह कंपनी के लिए बेस्ट वॉल्यूम प्रोडूस कर रहे हैं। यदि दूसरे पोर्ट भी इसमें शामिल होते हैं तो इससे सीधा कंपनी की रेवेन्यू बढ़ेगी। Adani Ports Share Price Target 2024 का पहला टारगेट ₹930 होगा। जबकि वर्ष के अंत तक ₹975 का टारगेट देखा जा सकता हैं।

ये भी पढ़े:

Adani Ports Share Price Target 2025

फाइनेंसियल के हिसाब से कंपनी में थोड़ी समस्याएं नज़र आ रही हैं। Adani Ports अपने प्रॉफिट को अपने सेल्स ग्रोथ के मुकाबले पर्याप्त रूप से बढ़ा नहीं पा रहा हैं। इनके अतिरिक्त कंपनी के ऊपर बहुत बड़ा डेब्ट बर्डन भी हैं। डेब्ट टू इक्विटी रेश्यो 1.24 हैं जो की बढ़िया नहीं माना जाता।

इनके बावजूद भी कंपनी ने अंतिम तीन वर्षों में अपने निवेशकों को 26.0 % के CAGR रिटर्न बनाकर दिए हैं। जैसे-जैसे अडानी पोर्ट्स मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करता जायेगा वैसे-वैसे ये आंकड़े भी अच्छे होते जायेंगे।

Adani Ports Share Price Target 2025 का पहला टारगेट ₹1060 हो सकता हैं। जबकि दूसरे टारगेट के रूप में स्टॉक ₹1125 के लेवल टच कर सकता हैं। यहां पर Adani Ports Share forecast पूर्णतया चार्ट पैटर्न पर आधारित हैं जिसमें कुछ भी गारंटी नहीं हैं। 

Adani Ports Share Price Target 2026

कृष्णापट्टनम पोर्ट के अधिग्रहण के बाद कंपनी ने अपने FY25 के लिए अपने टारगेट को संशोधित किया हैं। अब कार्गो वॉल्यूम का टारगेट 400MT से बढाकर 500MT कर दिया गया हैं। हालांकि कंपनी ऐसा कर पाती हैं या नहीं एक बड़ा सवाल रहेगा।

इनके साथ में कंपनी के ऊपर हाई लिवरेज मार्जिन और प्रोजेक्ट एक्सेक्यूशन का दबाव भी बना हुआ हैं। लेकिन इन सब के बावजूद भी एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये कंपनी फ्यूचर में बहुत तेजी से ग्रो करने वाली हैं।

Adani Ports Share Price Target 2026 के लिए पहला टारगेट ₹1220 रहेगा जबकि दूसरे टारगेट के रूप में ₹1280 राडार पर रहेगा।

Adani Ports Share Price Target 2030

जैसे-जैसे आप लंबे समय के हिसाब से Adani Ports को देखंगे, इसका बिज़नस काफी अधिक उम्मीदें देता नज़र आता हैं। इसका मुख्य कारण हैं प्रतिस्पर्धियों की कमी। इस बिज़नेस में किसी दूसरी कंपनी को एंटर करने के लिए बहुत ज्यादा कठिनाई के साथ बड़ी इन्वेस्टमेंट की भी जरुरत पड़ेगी।

आने वाले समय में ये कंपनी पोर्ट बिज़नेस में मोनोपॉली बनाती हुई नज़र आ रही हैं। लेकिन लम्बे समय के लिए निवेशित होने से पहले आपको कंपनी की Strengths और Weaknesses को भी देखना भी बहुत जरुरी हैं जिन्हें हम आगे देखेंगे।

Adani Ports Share Price Target 2030 का पहला टारगेट ₹2100 जबकि दूसरा टारगेट ₹2170 देखा जा सकता हैं।

Adani Ports का बिज़नेस मॉडल

कंपनी पोर्ट्स एंड लॉजिस्टिक्स बिज़नेस में शामिल हैं। ये कंपनी इंडिया की सबसे बड़ी मल्टी पोर्ट कंपनियों में से एक हैं। अडानी पोर्ट मुख्य रूप से बंदरगाह सेवाओं का विकास, संचालन और रखरखाव से सम्बंधित गतिविधियों में शामिल हैं।

बंदरगाहों से संबंधित बुनियादी ढांचा विकास गतिविधिया भी कंपनी परफॉर्म करती हैं। साथ ही अडानी पोर्ट विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) में बुनियादी ढांचे का विकास भी करती हैं। कंपनी ने मुंद्रा पोर्ट में परिचालन शुरू किया हैं। अभी के समय ये भारत में 10 बंदरगाहों का संचालन करती है जिसमें 6 राज्यों में 47 बर्थ और 18 टर्मिनल शामिल हैं।

कंपनी की स्ट्रेंथ्स

Financials Strengths:

  • कंपनी लास्ट 5 वर्षों में 53.28% का बढ़िया औसत ऑपरेटिंग मार्जिन बनाए हुए है।
  • 13.65 का प्रति शेयर फ्री कॅश फ्लो (FCFF)
  • हाई प्रमोटर्स होल्डिंग।
  • कंपनी के रिज़र्व लगातार बढ़ रहे हैं।

Other Strengths:

  • बंदरगाह संचालन और बंदरगाह बुनियादी ढांचे के कारोबार में स्थापित ट्रैक रिकॉर्ड।
  • मजबूत प्रतिस्पर्धी प्रोफ़ाइल।
  • ज्योग्राफिकल डायवर्सिफिकेशन।

कंपनी की कमजोरियां

Financial Weaknesses:

  • कंपनी ने पिछले 3 वर्षों में -51.68% की खराब प्रॉफिट ग्रोथ दिखाई है।
  • Adani Ports ने पिछले 3 वर्षों में -7.63% की खराब रेवेन्यू ग्रोथ दिखाई है।
  • पिछले 3 वर्षों में कंपनी का खराब ROE 6.69% रहा है।
  • कंपनी 56.69 के उच्च EV/EBITDA पर ट्रेड कर रही है।
  • कंपनी के ऊपर ₹ 47,619 Cr. का कर्ज।

अन्य कमजोरियां और खतरे:

  • कंपनी प्रमोटर्स के 13.07% शेयर गिरवी पड़े हैं जो की अच्छे संकेत नहीं हैं।
  • प्रोजेक्ट execution रिस्क।
  • अग्ग्रेसिव Capex पॉलिसी की वजह से मॉडरेट लिवरेज।

Shareholding Pattern

Promoters66.02%
Public4.65%
FII14.24%
DII15.06%
Others0%

वर्तमान में कंपनी प्रमोटर्स के 13.07% शेयर्स गिरवी पड़े हैं।

Competitors of Adani Ports

निम्न कंपनिया अडानी पोर्ट्स की कॉम्पिटिटर हैं:

  • Gujarat Pipavav Port
  • Markolines Traf.

ये भी पढ़े:

Adani Ports Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Adani Ports Share Target Price For Long Term
First Target (2023)₹860
Second Target₹895
First Target (2024)₹930
Second Target₹975
First Target (2025)₹1060
Second Target₹1125
First Target (2026)₹1220
Second Target₹1280
First Target (2030)₹2100
Second Target₹2170

निष्कर्ष

Adani Ports एक अच्छा बिज़नेस मॉडल हैं जिसका हाल-फिलहाल कोई बड़ा कम्पटीशन नहीं हैं। कंपनी अपने बिज़नेस को लगातार बढ़ा रही हैं। कंपनी का मैनेजमेंट भी अनुभवी हैं जो कंपनी के लिए एक बड़ा पॉजिटिव हैं।

साथ ही कुछ समय से कंपनी के फाइनेंसियल में भी लगातार सुधार देखने को मिल रहा हैं। Adani Ports कंपनी के लिए भविष्य में बहुत सारे अवसर दिखाई दे रहे है। यदि कंपनी इस अवसरों को पकड़ने में कामयाब होती है तो ग्रोथ में काफी तेजी देखने को मिल सकती हैं।

आज हमने Adani Ports Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026 और 2030 पर चर्चा की है। दोस्तों, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो कृपया इसे सोशल मीडिया नेटवर्क पर अपने साथियों के साथ साझा करें। आपके बहुमूल्य सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में आमंत्रित हैं।

Disclaimer – इस पोस्ट में कोई निवेश सलाह नहीं दी गई है, ये पोस्ट एजुकेशनल पर्पस से लिखी गई हैं। हम सेबी रजिस्टर्ड एडवाइजर नहीं हैं। कोई भी निवेश करने से पहले कृपया स्वयं शोध करें या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें।

FAQ

  1. अडानी पोर्ट्स का मालिक कौन हैं?

    अडानी ग्रुप इस कंपनी का मालिक हैं।

  2. क्या अडानी पोर्ट्स एक कर्ज मुक्त कंपनी है?

    कंपनी के ऊपर ₹ 47,619 Cr. का कर्ज मौजूद है।

  3. अडानी ग्रुप में कितनी कंपनिया हैं?

    वर्तमान में अडानी ग्रुप की 7 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस, अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अडानी पावर और अडानी विल्मार।

  4. क्या अडानी पोर्ट्स का शेयर खरीदना चाहिए?

    कंपनी ने पिछले 3 वर्षों में अपने निवेशकों को अच्छे रिटर्न बनाकर दिए हैं। अच्छे बिज़नेस मॉडल के साथ आने वाले समय में उम्मीद की जा सकती हैं की शेयर ओर बढ़िया रिटर्न बनाकर देगा।

Rate this post
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

Bazar Update