Biocon हेल्थ केयर सेक्टर की एक मिड कैप कंपनी हैं, जिसका शेयर प्राइस अभी काफी आकर्षक दिखाई दे रहा हैं।
यदि आप भी फार्मा सेक्टर की कंपनीज में इंटेरेस्टेड हैं तो Biocon कंपनी को जरूर स्टडी किया जा सकता हैं। तो इस आर्टिकल में हम Biocon लिमिटेड के बिज़नेस मॉडल को विस्तार से देखेंगे। साथ ही हम Biocon Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 या Biocon Share टारगेट प्राइस को डिस्कस करेंगे।
Biocon लिमिटेड एक बहुत ही पूरानी कंपनी हैं जो की 1978 में मिस्टर किरण मजूमदार-शॉ द्वारा स्थापित की गई थी। वर्तमान में कंपनी की दो बायोकॉन बायोलॉजिक्स और सिंजेन इंटरनेशनल सब्सिडियरी कंपनी मौजूद हैं।
कंपनी की सामान्य जानकारी:
CEO | श्री सिद्धार्थ मित्तल |
Headquarter | बैंगलोर, कर्नाटक |
Market Capitalisation | Approx. ₹ 29,408.70 Cr. |
Sector / Industry | फार्मा सेक्टर |
Official Website | www.biocon.com |
ये कंपनी एक मिडकैप कंपनी हैं जो की फार्मा सेक्टर में बहुत ही लंबे समय से कार्यरत हैं। बायोकॉन लिमिटेड जैव प्रौद्योगिकी उत्पादों और अनुसंधान सेवाओं के निर्माण के कारोबार में लगी हुई है।
Biocon लिमिटेड के बिज़नस की बात की जाये तो ये बाकि फार्मास्यूटिकल कंपनीयों के मुकाबले काफी अलग है। ज्यादातर ये कंपनी दुर्लभ बीमारी की दवा ही मैन्युफैक्चरिंग करती है जिसकी डिमांड मार्केट में ज्यादा देखने को मिलती हैं। कंपनी लगातार इस सेगमेंट में अपने मार्केट शेयर को बढाती हुई नज़र आ रही हैं।
Biocon भारत में एक प्रमुख बायोफार्मा कंपनी है जिसका 40 वर्षों का ट्रैक रिकॉर्ड है। बायोफार्मा सेगमेंट में, कंपनी की मुख्य रूप से भारत और अर्ध-विनियमित अर्थव्यवस्थाओं में उपस्थिति है। Biocon Share Price Target 2023 के लिए पहला टारगेट ₹282 देखा जा सकता हैं जबकि दूसरा टारगेट ₹300 का प्राप्त किया जा सकता हैं।
यदि कंपनी के रेवेन्यू सेग्मेंट्स की बात की जाएँ तो biologics 41% रेवेन्यू बनती हैं जबकि रिसर्च सर्विसेज से 31% . वही बाकी बची रेवेन्यू 28% स्मॉल जेनेरिक प्रोडक्ट्स से आती हैं।
इस तरह Biocon की रेवेन्यू में अच्छा डाइवर्सिफिकेशन देखने को मिलता हैं। कंपनी ने API के लिए विश्व स्तर पर 34 उत्पाद फाइलिंग को पूरा किया हैं, जिसमें यू.एस. में पांच और फॉर्मूलेशन के लिए 28 फाइलिंग शामिल हैं, जिनमें से 11 US में थे।
बायोकॉन की दीर्घकालिक विकास क्षमता का नेतृत्व अर्ध-विनियमित और विनियमित बाजारों में इसके बायोसिमिलर और उपन्यास बायोलॉजिक्स सेगमेंट द्वारा किया जाएगा। जबकि इन क्षेत्रों में R & D और कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए बड़े निवेश की आवश्यकता होती है। इसमें कंपनी को अपने सभी स्थापित व्यावसायिक क्षेत्रों – जेनरिक, बायोसिमिलर और अनुसंधान सेवाओं से स्थिर नकदी प्रवाह का समर्थन प्राप्त है।
Biocon Share Price Target 2024 के लिए पहला टारगेट ₹321 देखा जा सकता हैं जबकि दूसरा टारगेट ₹333 का हो सकता हैं।
बायोकॉन के पास मधुमेह, ऑन्कोलॉजी और ऑटोइम्यून थेराप्यूटिक सेगमेंट में विकास के लिए मजबूत R & D क्षमता और कई बायोसिमिलर और नए बायोलॉजिक उत्पाद हैं।
कंपनी लगातार अपने प्रोडक्ट्स में वृद्धि कर रही हैं जो की आने वाले समय में Biocon की रेवेन्यू को बढ़ा सकती हैं।
कंपनी की क्षमता विस्तार परियोजनाओं में वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही में विशाखापत्तनम में एक एपीआई निर्माण सुविधा शामिल है। इसके अलावा हैदराबाद सुविधा में एक नए सिंथेटिक एपीआई प्लांट के साथ-साथ बायोकॉन पार्क, बेंगलुरु में एक नए इंजेक्टेबल प्लांट पर काम शुरू किया है।
इस तरह हम देख सकते हैं की मैनेजमेंट लगातार अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए कदम उठा रहा हैं। Biocon Share Price Target 2025 के लिए पहला टारगेट ₹370 का रह सकता हैं। वही दूसरे टारगेट के रूप में ₹403 के लेवल प्राप्त किये जा सकते हैं।
कंपनी के फाइनेंसियल भी ठीक-ठाक हैं जिसमें काफी सुधार की गुंजाईश हैं। Biocon के मैनजमेंट को कंपनी की रेवेन्यू और प्रॉफिट पर ध्यान देने की सख्त आवश्यकता हैं।
Biocon लिमिटेड धीरे-धीरे डोमेस्टिक मार्केट में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने के साथ-साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी फोकस करने की कोशिश कर रहा हैं। वर्तमान में कंपनी की मौजूदगी लगभग 120 देशों में हैं। यहाँ पर कंपनी अपने टोटल प्रोडक्शन का लगभग 17% एक्सपोर्ट करता हैं।
इसके लिए Biocon मैनेजमेंट एक्सपोर्ट की मात्रा को बढ़ाने के लिए बहुत सारे नए प्रोडक्ट इंटरनेशनल बाजार में लांच करने के लिए अलग-अलग संस्थाओं से अप्रूवल भी लिया हैं। इससे उम्मीद की जा सकती हैं की आने वाले समय में कम्पनी के एक्सपोर्ट में अच्छी वृद्धि हो सकती हैं।
Biocon Share Price Target 2026 के लिए पहला टारगेट ₹435 का हो सकता हैं। वही दूसरे टारगेट के रूप में ₹450 के लेवल प्राप्त किये जा सकते हैं।
लॉन्ग टर्म में कंपनी का बिज़नेस मॉडल अच्छा दिखाई दे रहा हैं। लेकिन Biocon Share में निवेश के कुछ थ्रेट्स भी हैं जो की आने वाले समय में समस्या खड़ी कर सकते हैं।
जैसे की ये कंपनी काफी ज्यादा रेगुलेटेड मार्केट में काम कर रही हैं। यदि इसमें कुछ एडवर्स बदलाव होते हैं तो कंपनी दिक्कत में पड़ सकती हैं। दूसरा ये की फार्मा सेक्टर में बहुत ही ज्यादा कम्पटीशन हैं। इस प्रतिस्पर्धा में बनें रहने के लिए Biocon को निरंतर प्रयास करने होंगे।
साथ ही जब भी फार्मा कंपनी किसी प्रोडक्ट को कड़ी मेहनत और मोटे इन्वेस्टमेंट से बनाते है, उसके बाद प्रोडक्ट को मार्केट में उतारने के लिए बहुत से संस्थान की अप्रूवल लेनी पड़ती हैं। यदि किसी कारण से प्रोडक्ट में अनुमोदन नहीं मिले तो कंपनी को काफी बड़ी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। साथ ही मार्केट शेयर भी गंवाना पड़ सकता हैं
Biocon Share Price Target 2030 के लिए पहला टारगेट ₹613 देखा जा सकता हैं जबकि दूसरा टारगेट ₹635 का प्राप्त किया जा सकता हैं।
Biocon कंपनी का बिज़नेस मॉडल
कंपनी की स्ट्रेंथ्स
Financials Strengths:
- कंपनी वस्तुतः ऋण मुक्त बिज़नेस है।
- कंपनी का 350.25 का हेल्थी इंटरेस्ट कवरेज रेश्यो है।
- 69.20 दिनों का कुशल नकद रूपांतरण चक्र मौजूद है।
- हाई लिक्विडटी मौजूद
- हाई प्रमोटर्स होल्डिंग।
- कंपनी के पास अच्छी ऑपरेटिंग लीवरेज है, औसत ऑपरेटिंग लीवरेज 3.09 है।
Other Strengths:
- बायोफार्मा सेगमेंट में स्थापित स्थिति।
- मजबूत और विविध राजस्व सेगमेंट।
- बायोसिमिलर उत्पादों की एक हेल्थी पाइपलाइन।
कंपनी की कमजोरियां
Financial Weaknesses:
- कंपनी ने अंतिम 3 वर्षों में -44.09% की खराब लाभ वृद्धि दिखाई है।
- Biocon ने पिछले 3 वर्षों के लिए -15.62% की खराब रेवेन्यू ग्रोथ दिखाई है।
- कंपनी का पिछले 3 वर्षों में 3.61% का खराब ROE (Return on Equity) है।
- अंतिम 3 वर्षों में 4.67% का खराब ROCE है।
अन्य कमजोरियां और खतरे:
- प्रोडक्ट्स की अनिश्चिता।
- रेगुलेटरी थ्रेट्स।
- हाई कम्पटीशन।
Promoters | 60.64% |
Public | 16.31% |
FII | 14.42% |
DII | 8.63% |
Others | 0% |
Competitors of Biocon
निम्न कंपनीज Biocon Company की मार्केट कॉम्पिटिटर हैं:
- टोरेंट फार्मा
- Zydus लाइफसाइंस
- लूपिन
- एल्केम लैबोरेट्रीज
- ग्लैंड फार्मा
Biocon Share Price Forecast | |
First Target (2023) | ₹282 |
Second Target | ₹300 |
First Target (2024) | ₹321 |
Second Target | ₹333 |
First Target (2025) | ₹370 |
Second Target | ₹403 |
First Target (2026) | ₹435 |
Second Target | ₹450 |
First Target (2030) | ₹613 |
Second Target | ₹635 |
निष्कर्ष
फार्मा कम्पनीज का बिज़नेस काफी रोटेशन वाला होता हैं। इनमें लगातार ग्रोथ पाना थोड़ा मुश्किल हैं। Biocon भी कुछ समय पहले तक बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। लेकिन पिछले कुछ सालों में कंपनी की परफॉरमेंस गड़बड़ाई हैं।
लेकिन कंपनी का मैनेजमेंट काफी अनुभवी हैं जिससे उम्मीद की जा सकती हैं ये कंपनी को वापस ग्रोथ की पटरी पर लाने में कामयाब रहेंगे।
तो दोस्तों, आज हमने Biocon Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026 और 2030 पर चर्चा की है। दोस्तों, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो कृपया इसे सोशल मीडिया नेटवर्क पर अपने साथियों के साथ साझा करें। आपके बहुमूल्य सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में आमंत्रित हैं।
Disclaimer – इस पोस्ट में कोई निवेश सलाह नहीं दी गई है, ये पोस्ट एजुकेशनल पर्पस से लिखी गई हैं। हम सेबी रजिस्टर्ड एडवाइजर नहीं हैं। कोई भी निवेश करने से पहले कृपया स्वयं शोध करें या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें। बस शेयर टारगेट देखकर बिलकुल भी स्टॉक ना खरीदें।
ये भी पढ़ें:
-
Biocon कंपनी के चेयरमैन कौन हैं?
मिस्टर किरण मजूमदार-शॉ Biocon के चेयरमैन हैं।
-
Biocon कंपनी का शेयर भविष्य के हिसाब से कैसा रहेगा?
कंपनी एक सॉलिड बिज़नेस मॉडल दिखाई दे रही हैं। उम्मीद हैं की ये फार्मा कंपनी भविष्य में अच्छा करेगी।
-
Biocon कंपनी का हेडक्वार्टर कहां हैं?
कंपनी का हेडक्वार्टर बेंगलुरु में स्थित हैं।
-
क्या Biocon कंपनी कर्ज मुक्त कंपनी हैं?
वर्तमान में कम्पनी को वर्चुअली डेब्ट फ्री कंपनी माना जा सकता हैं।
Hey! Mr. Rajkumar Bairwa,
Your post is really gives us knowledge about the stock price prediction…You write a quality article..thank you for this valuable prediction post…