IDFC First Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

“IDFC First Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030. साथ ही हम IDFC शेयर फॉरकास्ट भी करेंगे”

बैंक किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की धुरी होते हैं और एक्सपर्ट्स के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था आने वाले समय में बहुत तेजी से ग्रो होने की उम्मीद हैं।

इसी क्रम में भारतीय बैंक बहुत तेजी से ग्रो भी कर रहे हैं। इन्हीं बैंकों में से एक बैंक हैं IDFC First Bank जिसे एक्सपर्ट्स भविष्य का नेक्स्ट HDFC बैंक मानते हैं। तो आज इस आर्टिकल में हम इसी पक्ष को वैल्यू करेंगे जिसमें कंपनी की ताकत और कमजोरियां भी शामिल होगी।

इनके अतिरिक्त हम IDFC First Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के ऊपर भी विस्तार से बात करेंगे। तो दोस्तों, बने रहिये इस दिलचस्प आर्टिकल के साथ।

IDFC First Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

IDFC First Bank एक इंडियन प्राइवेट बैंक हैं जो की 1 अक्टूबर 2015 को ही स्थापित किया गया था। बैंक ने मात्र 23 ब्रांचों के साथ ही बिज़नेस की शुरुवात की थी। लेकिन अब बैंक की देश भर में 600 से ज्यादा ब्रांचेज हैं।

IDFC First Bank Share Price Target 2025 2030

Basic Details of the company:

MD मिस्टर वी. वैद्यनाथनी
Headquarterमुंबई, महाराष्ट्र
Market Capitalisation₹ 37,013.37 Cr.
Sector / Industryबैंकिंग सेक्टर
Official Websitehttps://www.idfcfirstbank.com/

IDFC First Bank Share Price Target 2023

ये बैंक बैंकिंग सेक्टर में एक नया बैंक है को की इस इंडस्ट्री में तेजी से आगे बढ़ रहा हैं। 2019 और 2020 बैंक नुकसान में रहा था। लेकिन अब कंपनी ने प्रोफिटेबिल्टी दिखाई हैं जिसकी वजह से निवेशक इस स्टॉक को लेकर काफी उत्साहित हैं।

बैंक इस हाल ही के क्वार्टर्स के नतीजे बता रहे हैं की इस साल कंपनी अच्छा प्रॉफिट पोस्ट करने वाली हैं। बैंकिंग सेक्टर के प्रत्येक सेगमेंट में बैंक अपने पांव पसारने की योजना बना रहा है। जिसमें रिटेल बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, वेल्थ मैनेजमेंट, क्रेडिट कार्ड मुख्य रूप से शामिल हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

वैल्यूएशन के हिसाब से हाल-फ़िलहाल में ये स्टॉक महंगा नज़र आ रहा हैं लेकिन आने वाले समय में ये अपने वैल्यूएशन को जस्टिफाई कर सकता हैं। IDFC Bank Share Price Target 2023 के लिए पहला टारगेट ₹97 जबकि ₹105 के रूप में दूसरा टारगेट देखा जा सकता हैं।

IDFC First Bank Share Price Target 2024

बैंक रिटेल और कमर्शियल लोन पोर्टफोलियो में वृद्धि के साथ-साथ लीगेसी इंफ्रास्ट्रक्चर लोन पोर्टफोलियो को कम करने का निरंतर प्रयास कर रहा हैं। साथ ही पूंजीगत खपत पहले की तुलना में कम रहने की उम्मीद है। कैपिटल जुटाने में मैनेजमेंट ने काफी समझदारी दिखाई हैं।

IDFC First Bank रिटेल डिपाजिट फ्रेंचाइजी बनाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है। बैंक का मुख्य लक्ष्य बैंकिंग सेक्टर में आगे बढ़ने से हैं। इसके लिए बैंक CASA रेश्यो बढ़ाने पर भी फोकस कर रहा हैं।

बैंक का NPA 4.01% से गिरकर 1.15% पर आ चुका हैं जो की एक बहुत ही बढ़िया NPA माना जा सकता हैं। यदि बैंक इस रेश्यो को आने वाले समय में काबू में रख पाता हैं तो इस स्टॉक में बहुत अच्छे टारगेट देखे जा सकते हैं। IDFC Bank Share Price Target 2024 के लिए पहला टारगेट ₹112 होगा जबकि जल्द ही ₹121 का टारगेट देखा जा सकता हैं।

IDFC First Bank Share Price Target 2025

इस बैंक का मैनेजमेंट काफी अनुभवी और उत्कृष्ट नज़र आता हैं। कंपनी का मैनेजमेंट लगातार अपनी डिजिटल सेवाओं का विस्तार कर रहा हैं। हाल ही में बैंक IDFC सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड लांच किये हैं। इन क्रेडिट कार्ड के यूनिक फीचर्स के कारण ये पब्लिक में काफी पसंद किये जा रहे हैं।

आने वाले समय में बैंक अपनी ब्रांचेज में वृद्धि करेगा जिससे की इनके बिज़नेस में भी इजाफ़ा होगा। साथ ही विदेश में भी बैंक अपने पैर पसारने की योजना बना सकता हैं। यदि मैनेजमेंट इन सब अवसरों को पहचान कर काम करना शुरू कर देता है तो इस स्टॉक में अच्छी ग्रोथ देखी जा सकती हैं।

IDFC Bank Share Price Target 2025 के लिए पहला टारगेट ₹126 होगा जबकि ₹133 के रूप में दूसरा टारगेट देखा जा सकता हैं। यदि बैंक बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिखाता हैं तो ये टारगेट ओर भी ज्यादा हो सकते है।

IDFC First Bank Share Price Target 2026

हम सब जानते हैं की डेवलप्ड देशों की तुलना में भारत में बैंकिंग का विकास अभी इतना नहीं हो पाया हैं। अभी भी बैंकिंग सेक्टर में बहुत स्कोप बाकी हैं। बस कमी हैं तो एक अच्छे बिज़नेस मॉडल की जो इस अवसर का फायदा उठा सके।

हालांकि IDFC First Bank के फाइनेंसियल अभी मजबूत नज़र नहीं आ रहे है। लेकिन समय बीतने के साथ इनमें सुधार की गुंजाइश है। बैंक अपने ROA और रिटर्न ऑन इक्विटी में इजाफा कर सकता है।

मार्केट कैप के हिसाब से बैंक अभी बहुत छोटा हैं। इसका मतलब हैं की इसमें लॉन्ग टर्म के लिए हाई रिस्क-हाई रिटर्न का कांसेप्ट लागू होता है। IDFC Bank Share Price Target 2026 के लिए इस शेयर का पहला टारगेट ₹150 जबकि जल्द ही ₹175 का टारगेट देखने को मिल सकता हैं।

IDFC First Bank Share Price Target 2030

कैपिटल फर्स्ट के अधिग्रहण के बाद तीनों सेगमेंट में बैंक ने कदम रखा। इसकी वजह से बैंक की रेवेन्यू में भी सुधार देखने को मिल रहा हैं। लॉन्ग टर्म के हिसाब से ये बैंक अच्छी बेट साबित हो सकता हैं। बशर्ते बैंक अपने NPA को कण्ट्रोल में रखे, बिज़नेस को बढ़ाए।

उम्मीद हैं की बैंक फ्यूचर में अर्निंग प्रोफाइल बढ़ाएगा और नए बिज़नेस सेग्मेंट्स में प्रवेश करेगा। जिससे बिज़नेस में अच्छी ग्रोथ आ सकती हैं। यदि IDFC First Bank निरंतर अच्छी ग्रोथ दिखाने में कामयाब होता हैं तो इसमें मल्टी बेगर रिटर्न्स भी प्राप्त किये जा सकते हैं।

IDFC Bank Share Price Target 2030 के लिए पहला टारगेट ₹600 होगा। जबकि कंपनी यदि बहुत ही अच्छा परफॉर्म करती है तो ₹700 को भी अचीव किया सकता हैं।

IDFC First Bank बिज़नेस मॉडल

इस बैंक का बिज़नेस विभिन्न खंडों में विभाजित है जैसे की ट्रेजरी, कॉर्पोरेट / रिटेल बैंकिंग, खुदरा बैंकिंग बिज़नेस और अन्य बैंकिंग बिज़नेस। वर्तमान में बैंक की देश भर में 600 से अधिक ब्रांचेज हैं।

IDFC फर्स्ट बैंक रिटेल सेगमेंट में काफी अग्ग्रेसिवली काम कर रहा है। बैंक का लक्ष्य मुख्य रूप से एक रिटेल बैंक बनना है। हालाँकि इसने अपना ध्यान पूरी तरह से कॉर्पोरेट बैंकिंग से नहीं हटाया है, लेकिन इसमें व्यापार, विदेशी मुद्रा, नकद प्रबंधन, सैलरी एकाउंट्स, ट्रेजरी और संबंधित व्यवसाय भी शामिल हैं।

प्रोडक्ट्स:

वेल्थ मैनेजमेंट

पर्सनल बैंकिंग

  • Savings Account
  • Deposits
  • Loans
  • Investment
  • Insurance
  • Ways to Bank
  • Payments
  • Cards
  • Forex

बिज़नेस बैंकिंग

  • Accounts & Deposits
  • Cash Management Services
  • Loans
  • Cards
  • Business Investment Solutions
  • Trade Forex Services

कंपनी की स्ट्रेंथ्स

Financials Strengths:

  • कंपनी पिछले 3 वर्षों से लगातार 4.92% का NIM रेश्यो बनाए हुए है।
  • बैंक का CASA रेश्यो कुल जमा का 48.44% है।
  • 16.74% का एक अच्छा Capital Adequacy Ratio.
  • बैंक ने पिछले 3 वर्षों में 27.54% की अच्छी लाभ वृद्धि दी है।

Other Strengths:

  • हेल्थी कैपिटलाइजेशन।
  • बेहतरीन एसेट क्वालिटी।

कंपनी की कमजोरियां

Financial Weaknesses:

  • हालांकि कंपनी लगातार प्रॉफिट दे रही है, लेकिन यह लाभांश का भुगतान नहीं करती।
  • कंपनी का इंटरेस्ट कवरेज रेश्यो कम है।
  • पिछले 3 वर्षों में कंपनी का ROE -4.23% रहा है।
  • ₹ 215,754 करोड़ की आकस्मिक देनदारियां मौजूद।
  • कंपनी इंटरेस्ट कॉस्ट का पूंजीकरण कर सकती है।
  • प्रोविज़न और contengenices में वृद्धि।
  • आय में ₹ 3,186 करोड़ की अन्य आय शामिल है।
  • पिछले 3 वर्षों में प्रमोटर होल्डिंग -3.52% की कमी आई है।

अन्य कमजोरियां और खतरे:

  • उच्च ऋण लागत और परिचालन व्यय के कारण कम लाभप्रदता।
  • होलसेल फंडिंग पर निर्भरता जारी रहने की उम्मीद हैं, जिससे फंड की लागत इंडस्ट्री के औसत से अधिक होगी।

Shareholding Pattern

Promoters36.48%
Public38.14%
FII10.99%
DII14.39%
Others0%

वर्तमान में कंपनी प्रमोटर्स के कोई शेयर गिरवी नहीं हैं।

Competitors of Adani Ports

निम्न कंपनिया IDFC First Bank की कॉम्पिटिटर हैं:

  • HDFC Bank
  • ICICI Bank
  • SBI Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • Union Bank of India

ये भी पढ़े:

IDFC First Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

IDFC Bank Share Target Price For Long Term
First Target (2023)₹97
Second Target₹105
First Target (2024)₹112
Second Target₹121
First Target (2025)₹126
Second Target₹133
First Target (2026)₹150
Second Target₹175
First Target (2030)₹600
Second Target₹700

निष्कर्ष

बैंकिंग सेक्टर का भविष्य काफी ज्यादा सुनहरा नज़र आता हैं। लेकिन इसके लिए चाहिए एक अच्छा बिज़नेस मॉडल। बैंकिंग बिज़नेस एक हाई कैपिटल इंटेंसिव होता है जिसकी वजह से शुरुवाती दौर में बैंक को दिकत्तों का सामना करना पड़ सकता हैं।

लेकिन मार्केट में एक बार पैठ बन जाने के बाद इस सेक्टर में बहुत स्कोप खुल जाते हैं। जिसमें म्यूच्यूअल फण्ड, वेल्थ मैनजमेंट, फॉरेक्स, इंश्योरेंस जैसे सेगमेंट आते हैं। IDFC First Bank का मैनेजमेंट जिस तरह अपने बिज़नस को बढ़ाने की कोशिश करते नजर आ रहा हैं इससे उम्मीद की जा सकती हैं की लंबे समय में अच्छा रिटर्न देने की उम्मीद हैं।

आज हमने IDFC First Bank Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025 और 2030 या IDFC शेयर फॉरकास्ट पर चर्चा की है। दोस्तों, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो कृपया इसे सोशल मीडिया नेटवर्क पर अपने साथियों के साथ साझा करें। आपके बहुमूल्य सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में आमंत्रित हैं।

Disclaimer – इस पोस्ट में कोई निवेश सलाह नहीं दी गई है, ये पोस्ट एजुकेशनल पर्पस से लिखी गई हैं। हम सेबी रजिस्टर्ड एडवाइजर नहीं हैं। कोई भी निवेश करने से पहले कृपया स्वयं शोध करें या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें।

FAQ

  1. क्या IDFC First Bank एक अच्छा शेयर हैं?

    पिछले कुछ सालों से ये बैंक निरंतर ग्रोथ दिखा रहा हैं। उम्मीद है की आने वाले समय में ये बैंक अच्छा प्रदर्शन करेगा।

  2. IDFC First Bank की स्थापना कब हुई थी?

    ये बैंक अक्टूबर 2015 को स्थापित हुआ था।

  3. क्या IDFC First Bank एक सरकारी बैंक हैं?

    नहीं, ये एक प्राइवेट बैंक हैं।

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

Bazar Update