बस ₹2500 हर महीने जमा करके बच्चों को बनाये करोड़पति

आज के समय में हर माँ-बाप चाहते है की उनका बच्चा आर्थिक रुप से मजबूत बनें। साथ ही वो अपने जीवनकाल में कभी पैसों की तंगी से ना गुजरे।

bachhe ban jayenge crorepati

यह बहुत ही आसान हो सकता है, बशर्ते आप एक अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग करें।

यदि आप लगातार प्रत्येक महीनें ₹2500 की एसआईपी (SIP) करते हैं तो आपका बच्चा अपनी 25 साल की उम्र में करोड़पति बन सकता है। लेकिन इसके लिए आवश्यकता हैं की आप किसी अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करें। 

आप म्यूचुअल फंड में मात्र ₹500 या ₹1000 से भी SIP शुरू कर सकते हैं। आमतौर पर म्यूचुअल फंड 12% का सालाना रिटर्न आसानी से दे सकता है। 

प्रत्येक वर्ष SIP 10% से बढ़ाये

अगर आप 2,500 प्रति माह निवेश करते हैं। साथ ही इस निवेश को हर साल 10 फीसदी से बढ़ाते हैं तो 25 साल में आप अपने बच्चे को करोड़पति बना सकते हैं। यहां पर 25 साल में आपका कुल निवेश 30 लाख होगा और उस पर 70 लाख का रिटर्न प्राप्त होगा।

लेकिन इसके लिए आपको म्यूचुअल में निरंतर SIP करनी होगी। क्योंकि अनुशासन ही वेल्थ बनाने में सबसे बड़ी भूमिका अदा करता हैं।

5100 की SIP से बन सकते हैं 25 साल में करोड़पति

यदि आप प्रत्येक वर्ष अपनी SIP में इजाफा (step-up) नहीं करना चाहते तो आप 5,100 की मासिक SIP करके भी करोड़पति बन सकते हैं या अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। 5,100 की मासिक SIP में आपको सालाना 13 प्रतिशत के रिटर्न प्राप्त करने होंगे।

यदि आप 25 वर्ष ऐसा करते हैं तो आपके ₹15,30,000 के निवेश की कुल मैच्योरिटी ₹1,00,54,319 होगी। लेकिन यदि आप अपनी SIP को निरंतर बढ़ाते हैं तो आप अपने लक्ष्य ओर भी जल्दी प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

ये भी पढ़ें:

SIP के लिए बेस्ट म्यूचुअल फंड

हम आपको म्यूचुअल फंड में SIP के लिए कुछ बेस्ट म्युचुअल फंड बताते हैं-

म्यूचुअल फंड10 साल का रिटर्न
Canara Robeco Emerging Equities Fund23.54%
Nippon India Small Cap Fund29.30%
SBI Small Cap Fund27.40%
Mirae Asset Emerging Bluechip Fund24.60%

इस तरह आप देख सकते हैं की देश के टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने पिछले 10 साल में लगातार 20 फीसदी से भी अधिक रिटर्न बनाकर दिया है। इनके अलावा भी कई म्यूचुअल फंड स्कीम्स हैं जिन्होंने निरंतर अच्छे रिटर्न अपने निवेशकों को बनाकर दिए हैं।

बस आपको आवश्यकता हैं तो सिर्फ एक अच्छा म्युचुअल फंड चुनने की जो की आपको अपने लक्ष्य तक आराम से पहुंचा सकें।

डिस्क्लेमर : इस पोस्ट में कोई निवेश सलाह नहीं दी गई है, ये पोस्ट एजुकेशनल पर्पस से लिखी गई हैं। हम सेबी रजिस्टर्ड एडवाइजर नहीं हैं। कोई भी निवेश करने से पहले कृपया स्वयं शोध करें या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें।

5/5 - (2 votes)
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

Bazar Update