आज के समय में हर माँ-बाप चाहते है की उनका बच्चा आर्थिक रुप से मजबूत बनें। साथ ही वो अपने जीवनकाल में कभी पैसों की तंगी से ना गुजरे।
यह बहुत ही आसान हो सकता है, बशर्ते आप एक अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग करें।
यदि आप लगातार प्रत्येक महीनें ₹2500 की एसआईपी (SIP) करते हैं तो आपका बच्चा अपनी 25 साल की उम्र में करोड़पति बन सकता है। लेकिन इसके लिए आवश्यकता हैं की आप किसी अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करें।
आप म्यूचुअल फंड में मात्र ₹500 या ₹1000 से भी SIP शुरू कर सकते हैं। आमतौर पर म्यूचुअल फंड 12% का सालाना रिटर्न आसानी से दे सकता है।
प्रत्येक वर्ष SIP 10% से बढ़ाये
अगर आप ₹2,500 प्रति माह निवेश करते हैं। साथ ही इस निवेश को हर साल 10 फीसदी से बढ़ाते हैं तो 25 साल में आप अपने बच्चे को करोड़पति बना सकते हैं। यहां पर 25 साल में आपका कुल निवेश ₹30 लाख होगा और उस पर ₹70 लाख का रिटर्न प्राप्त होगा।
लेकिन इसके लिए आपको म्यूचुअल में निरंतर SIP करनी होगी। क्योंकि अनुशासन ही वेल्थ बनाने में सबसे बड़ी भूमिका अदा करता हैं।
₹5100 की SIP से बन सकते हैं 25 साल में करोड़पति
यदि आप प्रत्येक वर्ष अपनी SIP में इजाफा (step-up) नहीं करना चाहते तो आप ₹5,100 की मासिक SIP करके भी करोड़पति बन सकते हैं या अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। ₹5,100 की मासिक SIP में आपको सालाना 13 प्रतिशत के रिटर्न प्राप्त करने होंगे।
यदि आप 25 वर्ष ऐसा करते हैं तो आपके ₹15,30,000 के निवेश की कुल मैच्योरिटी ₹1,00,54,319 होगी। लेकिन यदि आप अपनी SIP को निरंतर बढ़ाते हैं तो आप अपने लक्ष्य ओर भी जल्दी प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
SIP के लिए बेस्ट म्यूचुअल फंड
हम आपको म्यूचुअल फंड में SIP के लिए कुछ बेस्ट म्युचुअल फंड बताते हैं-
म्यूचुअल फंड | 10 साल का रिटर्न |
Canara Robeco Emerging Equities Fund | 23.54% |
Nippon India Small Cap Fund | 29.30% |
SBI Small Cap Fund | 27.40% |
Mirae Asset Emerging Bluechip Fund | 24.60% |
इस तरह आप देख सकते हैं की देश के टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने पिछले 10 साल में लगातार 20 फीसदी से भी अधिक रिटर्न बनाकर दिया है। इनके अलावा भी कई म्यूचुअल फंड स्कीम्स हैं जिन्होंने निरंतर अच्छे रिटर्न अपने निवेशकों को बनाकर दिए हैं।
बस आपको आवश्यकता हैं तो सिर्फ एक अच्छा म्युचुअल फंड चुनने की जो की आपको अपने लक्ष्य तक आराम से पहुंचा सकें।
डिस्क्लेमर : इस पोस्ट में कोई निवेश सलाह नहीं दी गई है, ये पोस्ट एजुकेशनल पर्पस से लिखी गई हैं। हम सेबी रजिस्टर्ड एडवाइजर नहीं हैं। कोई भी निवेश करने से पहले कृपया स्वयं शोध करें या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें।