यदि आप भी शेयर मार्केट में नुकसान करके परेशान हो चुकें हैं तो आप म्यूचुअल फंड में निवेश के बारें में सोच सकते हैं।
म्यूचुअल फंड को एक पेशेवर फंड मैनेजर के द्वारा मैनेज किया जाता हैं जिसकी वजह से इसमें रिस्क की मात्रा बहुत कम रहती हैं। साथ ही इसमें कई स्टॉक्स का एक पूल होता हैं जिससे सभी स्टॉक्स में रिस्क विभाजित हो जाती हैं।
यदि आप भी म्यूचुअल फंड निवेश के बारें में सोच रहे हैं और शेयरों की उठा-पटक से थक चुकें हैं तो निश्चित तौर पर म्यूचुअल फंड निवेश आपके लिए कारगर साबित हो सकता हैं।
शेयर मार्केट में अधिक उतार-चढाव होता है और आप हर समय अपना मनचाहा रिटर्न आसानी से प्राप्त नहीं कर पाते। अधिकतर लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाकर बर्बाद हो जाते हैं। इसलिए ऐसे में बढ़िया रिटर्न और न्यूनतम जोख़िम वाले निवेश के लिए म्यूचुअल फंड का चयन किया जा सकता है।
म्यूचुअल फंड आपको इक्विटी फंड, डेब्ट फंड, हाइब्रिड फंड जैसी कई कैटेगरी का विकल्प मिल जाता हैं। जिसमें आप अपनी आवश्यकता ओर लक्ष्यों के अनुसार निवेश कर सकते हैं।
लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉल कैप की सुविधा
आपको म्युचुअल फंड में बहुत अलग-अलग प्रकार मिल जायेंगे। जिसमें आप कम रिस्क के साथ लार्ज कैप का चुनाव कर सकते हैं। मॉडरेट रिस्क के साथ मिडकैप का और हाई रिस्क के साथ स्मॉल कैप फंड का चयन कर सकते हैं।
अगर आप कम अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं तो डेब्ट फंड्स भी एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। लॉन्ग टर्म में म्यूचुअल फंड में एक SIP के द्वारा बहुत ही अच्छे रिटर्न बनाये जा सकते हैं।
म्यूचुअल फंड SIP और SWP की सुविधाएँ
आपको म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए सिप की सुविधा मिल जाती हैं जिसमें आपको प्रत्येक महीने किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करना होता हैं। ये प्रक्रिया आटोमेटिक होती हैं इसमें आपको अलग से कुछ नहीं करना होता। बल्कि एक बार बैंक से ECS चालु करवाकर आप SIP को आटोमेटिक कर सकते हैं।
दूसरी ओर आपको म्यूचुअल फंड से पैसा निकलवाने के लिए SWP का विकल्प भी मिल जाता हैं। जब आपके पास में बहुत सा पैसा इकट्ठा हो जाएँ तब आप SWP चालू करके प्रत्येक महीने म्यूचुअल फंड से पैसे निकलवा सकते हैं।
पढ़ें: बस ₹2500 हर महीने जमा करके बच्चों को बनाये करोड़पति
इस तरह यदि आप शेयर मार्केट के झंझंट में नहीं पड़ना चाहते हैं तो आपको एक बात म्यूचुअल फंड के बारें में सोचना चाहिए।
डिस्क्लेमर : इस पोस्ट में कोई निवेश सलाह नहीं दी गई है, ये पोस्ट एजुकेशनल पर्पस से लिखी गई हैं। हम सेबी रजिस्टर्ड एडवाइजर नहीं हैं। कोई भी निवेश करने से पहले कृपया स्वयं शोध करें या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें।