इस स्मॉल कैप फंड ने मचा रखा तहलका, लगातार 10 साल से 29% रिटर्न

जब भी म्यूचुअल फंड में निवेश की बात आती हैं तो स्मॉल कैप फंड्स सबसे आगे रहते हैं। लंबी अवधि में स्मॉल कैप फंड्स रिटर्न देने के मामले में नंबर एक रहते हैं।

आपको मार्केट में बहुत से स्मॉल कैप फंड्स मिल जाएंगे जिन्होनें लम्बे समय में 20% से भी अधिक के CAGR रिटर्न बनाकर दिए हैं।

mutual fund generated 29% return in last 10 years

उन्हीं में से एक स्मॉल कैप फंड हैं Nippon India Small Cap Fund. ये स्मॉल कैप फंड निप्पॉन फंड हाउस की स्कीम हैं जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया हैं। इस फंड ने बहुत ही आउटस्टैंडिंग रिटर्न्स अपने निवेशकों को बनाकर दिए हैं।

Nippon India Small Cap Fund के अंतिम वर्षों के रिटर्न आप निम्न टेबल से देख सकते हैं:

Fund name
1Y
3Y
5Y
7Y
10Y
Nippon Ind Small Cap Reg
40.52
47.73
22.71
22.88
29.31
S&P BSE 250 SmallCap TRI
34.76
38.47
14.26
14.25
17.17

अंतिम 10 वर्षों में 28% के CAGR रिटर्न

Nippon India Small Cap Fund ने लगातार अपनी केटेगरी में अच्छे रिटर्न बनाकर दिए हैं स्मॉल कैप केटेगरी में इसकी रैंक अंतिम 10 वर्षों में पहली रही हैं।

यदि इस फंड में आपने 10 साल पहले 10,000 रूपये की SIP शुरू की होती तो आज आपका कुल निवेश 12 लाख रूपये का होता। जबकि आपकी मैच्योरिटी ₹58,73,252 की होती।

कोई भी सरकारी स्कीम इतने बढ़िया रिटर्न्स आपको नहीं दे सकती हैं। इसलिए इस फंड की डिमांड भी बहुत ज्यादा हैं। लेकिन इसमें लम्बे समय तक निवेशित रहने की आवश्यकता हैं।

इस तरह ये फंड स्मॉल कैप केटेगरी में निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहा हैं और उम्मीद हैं की आने वाले समय में भी ये फंड अच्छा करेगा।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

ये भी पढ़ें:

फंड की सामान्य जानकारी

ये फंड आपको लम सम और SIP दोनों की सुविधा देता हैं। आप इसमें 1,000 मासिक से SIP शुरू कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड में बहुत सारें स्टॉक्स होते हैं जिसकी वजह से इसमें रिस्क स्टॉक मार्केट की तुलना में कम हो जाती हैं।

इस फंड को मिस्टर समीर रच और मिस्टर तेजस सेठ मैनेज कर रहे हैं। इस स्मॉल कैप फंड का वर्तमान में AUM ₹28,779 Cr हो चुका हैं। इसका मतलब हैं की इतना पैसा निवेशकों के द्वारा इस फंड में निवेश किया जा चुका हैं।

यदि फंड से आप 30 दिन के भीतर पैसा वापस निकलवा लेते हैं तो आपको 1% एग्जिट लोड देना पड़ेगा।

कौनसे निवेशक करें निवेश?

स्मॉल कैप फंड में हाई रिस्क मौजूद रहती हैं इसलिए इसमें सलाह दी जाती हैं की इसे हमेशा लॉन्ग टर्म के लिए ही खरीदें। यदि आप हाई रिस्क नहीं उठा सकते तो आपको इसमें निवेश करने से बचना चाहिए।

लेकिन यदि आप 8-10 के विज़न से इस प्रकार के फंड्स में निवेश करना चाहते हैं तो ये स्कीम एक अच्छी चॉइस हो सकती हैं।

यदि आपको जानकारी पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया नेटवर्क्स पर जरूर शेयर करें।

डिस्क्लेमर : इस पोस्ट में कोई निवेश सलाह नहीं दी गई है, ये पोस्ट एजुकेशनल पर्पस से लिखी गई हैं। हम सेबी रजिस्टर्ड एडवाइजर नहीं हैं। कोई भी निवेश करने से पहले कृपया स्वयं शोध करें या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें।

5/5 - (2 votes)
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

Bazar Update